राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त के लिए एनडीडी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण व दवाइयों का वितरण
मनेन्द्रगढ़
एमसीबी-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ के द्वारा अमृत सदन के सभा कक्ष में अनुविभागी अधिकारी राजस्व लिंगराज सिदार की अध्यक्षता में एनडीडी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न हुआ, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एस. सिंह की उपस्थिति में दवाइयो का वितरण किया गया, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी दिनेश गुप्ता के द्वारा शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण व दवाई वितरण किया गया। इस अवसर पर बीपीएम भास्कर निराला एनडीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अतीक कुमार सोनी भी उपस्थित थे ।