द इनसाइडर्स ब्रेकिंग : कलेक्टर के आदेश में सीनियर आईएएस अफसरों के नाम, पदनाम और विभाग तक गलत लिखे, आदेश हुआ वायरल
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए लाइजनिंग कर्मचारियों के ड्यूटी वाले आदेश में हुई कई गलतियां
भोपाल। नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले इसकी तैयारियों के लिए जारी हुए एक आदेश में हुई गलतियों से जिला प्रशासन का मखौल उड़ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वायरल है। नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा द्वारा जारी इस दो पेज के आदेश में सीनियर आईएएस अफसरों के नाम, पदनाम और विभाग तक गलत लिखे गए हैं। यही नहीं अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दूसरे जिलों के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर सोनिया मीणा कान्क्लेव में आने वाले सीनियर ऑफिसर्स के लिए लाइजनिंग ऑफिसर की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इसमें मनु श्रीवास्तव ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बताया गया है जबकि वे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में पदस्थ हैं। इसी तरह, संजय दुबे और अनुपम राजन को प्रमुख सचिव बताया गया है जबकि वे अपर मुख्य सचिव हैं। प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के विभाग का भी सही नाम नहीं लिखा गया है। जनसंपर्क आयुक्त सुदाम पंढरीनाथ खाड़े का नाम सुदामा खांडे लिखा गया। हरदा कलेक्टर और नरेंद्र सूर्यवंशी के लिए लाइजनिंग ऑफिसर उन्हीं के जिले का रख दिया गया है। जबकि लाइजनिंग ऑफिसर स्थानीय यानी जिले से हो तो बेहतर व्यवस्था बनती है। ऐसी ही कई छोटी-बड़ी गलतियां आदेश में की गई है। इस बारे में संभागायुक्त केजी तिवारी ने कहा कि आदेश में गलतियों की बात उनके संज्ञान में है। यह टंकण त्रुटि है। इसमें सुधार के निर्देश दे दिए हैं।