अयोध्या और मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन, केवल एक दिन के लिए, भोपाल, इटारसी व बीना रुकेगी
भोपाल
यात्री यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 1:05 बजे इटारसी, चार बजे भोपाल, 7:18 बजे बीना पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे अयोध्या केंट स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से रात 11:40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 1:20 बजे बीना, 4:10 बजे भोपाल, 6:10 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 8:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.08.2024 को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट एवं कोच कंपोजीशन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण – भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – उरई – कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, 139 अथवा NTES/ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं
इन शहरों से होकर चलेगी Special Train
- सीएसएमटी-अयोध्या स्पेशल ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को 23:20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 09:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 01020, अयोध्या कैंट से शनिवार, 31 अगस्त 2024 को 23:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेंगी।
- गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितंबर से 27 नंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनंद विहार टर्मिनस से 19 सितंबर से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
- 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 15 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितंबर से 25 नवंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 04723 रेवाड़ी-सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल 27, 28, 30 अगस्त को (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 27, 28 और 30 (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04732 रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 28 से 31 अगस्त (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ू पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04729, गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 31 (04 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मेला स्पेशल ट्रेन सादुलपुर स्टेशन पर ठहरेगी।
पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक
- पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार कर दिया गया है। अब यह एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।इस दौरान यह ट्रेन 92 ट्रिप लगायेगी। यह ट्रेन 10.30 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी और 14 बजे गया पहुंचेगी। गया से 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस ट्रेन का फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर एवं बेला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
- गाड़ी संख्या 09195 बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 7 बजे खुलेगी। दूसरे दिन कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए शाम 7.05 बजे वाराणसी कैंट होकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में 09196 मऊ-बड़ोहरा सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार को मऊ से रात 11.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन वाराणसी रात 1.10 बजे होते हुए तीसरे दिन बड़ोदरा 12.45 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे खुलेगी और कोटा समेत अन्य स्टेशन होते हुए दूसरे दिन मथुरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, बक्सर ,रात 8.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से रात 11.50 बजे खुलेगी, दूसरे दिन वाराणसी जौनपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 11.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार । गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार तक।
- गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार ।गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार ।
- गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार।गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार।
- गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार ।गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार ।
- गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार ।गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।