राजस्थान-झुंझुनू में अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से महिला और 11 साल की बेटी की मौत
अलवर.
आज सवेरे आए अंधड़ में निर्माणाधीन मकान में पटाव रखवाने आए 7 लोगों पर तीस फीट ऊंची दीवार गिर गई। घटना रामगढ़ थाने के खेड़ी का बास की है। घायलों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि तीन आसपास के लोग थे, जो पटाव रखवाने आए थे। निर्माणाधीन मकान में काम करते समय 30 फीट ऊंची दीवार गिरने से 7 लोग दब गए। घटना सुबह करीब सवा 8 बजे की है।
रामगढ़ थाने के खेड़ी का बास निवासी अनिल के मकान का काम चल रहा था। उसी दौरान चल रहे अंधड़ में तीस फीट ऊंची दीवार गिरने से यह हादसा हो गया। अनिल ने आज सुबह परिवार और आसपास के लोगों को पटाव रखवाने के लिए बुलाया था, जिसमें चार लोग एक ही परिवार के थे, बाकी तीन पड़ोसी थे। घायलों में 4 लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण अलवर रैफर किया गया है, बाकी तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।