राजस्थान-झुंझुनू में बगैर डॉक्टर के अस्पताल चला रहे दो भाइयों को जेल भेजा
झुंझुनू.
सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत झुंझुनू में बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग और सहायक औषधि नियंत्रक ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बगैर एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे इस जमजम अस्पताल पर कार्रवाई की और इसे चला रहे दो भाइयों को पकड़कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अफसाना जोहड़ के पास पिछले तीन साल से यह अस्पताल संचालित होना बताया जा रहा है, जिसे बीएससी नर्सिंग कर्मी और ANM मिलकर चला रहे थे । मौके पर अस्पताल संचालक इमरान व उसके भाई इकराम को टीम अपने साथ पूछताछ के लिए साथ ले गई। झुंझुनू CMHO राजकुमार डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक औषधि नियंत्रण ने अस्पताल में दवाइयों को सीज किया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और इसके बाद दोनों भाइयों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। अस्पताल में काम कर रहे एएनएम से भी अब पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। शहर में इस प्रकार से बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चल रहे अस्पताल का पाया जाना चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारों पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। अब मामला सामने आने के बाद इस प्रकार के अस्पतालों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई की जाना अत्यंत आवश्यक है।