राजस्थान-दौसा में नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
दौसा.
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र का हैं, जहां चार मई 2024 को एक परिवादी ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 01 मई की रात करीबन 10.30 बजे वो मजदूरी करके घर लौटा तो उसे बेटी नजर नहीं आई। पत्नी से पूछने पर बताया कि वो कमरे में सो रही होगी। हालांकि जब कमरे में जाकर देखा तो वो वहां मौजूद नहीं थी।
उसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की। जिसके बाद पता चला कि कोई दो लड़के आये थे जो उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गये। उनमें से एक लड़का अजय नाम का बताया गया। जब आरोपी अजय के घर जाकर देखा तो भी वहां से फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को जयपुर से दस्तयाब कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।