राजस्थान-सिरोही के मालेरा में एंबुलेंस से 9 कट्टों में 180 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त
सिरोही.
पिंडवाड़ा पुलिस ने उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मालेरा में एंबुलेंस में नौ कट्टों में ले जाया जा रहा 180 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। हालांकि इस मामले में आरोपी जंगलों में फरार हो गए। पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है। पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी की अगुवाई में टीम ने मालेरा में नाकाबंदी की।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रही एंबुलेंस को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 9 कट्टों में भरा डोडा पोस्त पाया गया। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर जंगलों में भागने में सफल हो गए। इसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है। कार्रवाई में पिंडवाड़ा पुलिस थाना के उपनिरीक्षक जगदीश सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, आईदान सिंह, मुकेश कुमार और अरूण कुमार सम्मिलित रहे।