प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ

रायपुर

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईआईसीसी, द्वारका, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ करेंगे । यह कार्यक्रम पूरे देशभर में आयोजित किया जा रहा है । रायपुर में यह कार्यक्रम भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राईफेड), रायपुर के संयोजन में और केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता के मुख्य आतिथ्य में,प्रात: 10 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी और रायपुर से विधायक बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कारीगरों और शिल्पकारों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार और उनके जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की जा रही है । इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच घरेलू बाजारों के साथ ही साथ वैश्विक बाजारों तक सुनिश्चित किया जाना है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो कारीगरों और शिल्पकारों को संपार्श्विक मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से समग्र और अंत-से-अंत तक लिंकेज समर्थन और सहायता प्रदान करती है।

बढ़ई (सुथार), नाव निमार्ता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निमार्ता, ताला बनाने वाला, सुनार (सुनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड?े वाला, मोची (चर्मकार) / जूता बनाने वाला / फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी निमार्ता / टोकरी वेवर: चटाई निमार्ता / कॉयर बुनकर / झाड़ू निमार्ता, गुडि?ा और खिलौना निमार्ता (पारंपरिक), नाई (नाई), माला निमार्ता (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी ( दारजी) और मछली पकड?े का जाल निमार्ता आदि जैसे 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार इस योजना के लिए पात्र हैं।

पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, ऋण सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन, विपणन समर्थनपीएम विश्वकर्मा योजना के प्रमुख घटक हैं । हाथ और औजारों से काम करने वाला और उपरोक्त परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में, असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के आधार पर जुड़ा हुआ एक कारीगर या शिल्पकार, पीएम विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होगा।पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button