PM मोदी का 13 मई को रोड शो, 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने रविवार को यह जानकारी दी। राय ने बताया कि मोदी 13 मई को निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे और इसकी तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि रोड शो का मार्ग तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस ने वाराणसी से अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है। वाराणसी में आम चुनाव के 7वें और आखिरी दौर में 1 जून को मतदान होगा।
यूपी में तीसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव ( 7 मई )
संभल , हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी , फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
यूपी में तीसरे चौथे चरण में इन सीटों पर चुनाव (13 मई)
शाहजहांपुर , लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव , फर्रुखाबाद, इटावा , कन्नौज , कानपुर , अकबरपुर, बहराइच
यूपी में पांचवें चरण में इन सीटों पर चुनाव ( 20 मई)
मोहनलाल गंज, लखनऊ , रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी , हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में
यूपी में छठे चरण में इन सीटों पर चुनाव (25 मई)
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर एयर भदोही में 25 मई को वोटिंग
यूपी में सातवें चरण में इन सीटों पर चुनाव (1 जून)
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।