ग्राम खेजड़ा बरामद निवासियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज

भोपाल

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल के ग्राम खेजड़ा बरामद निवासियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर थाना स्टेशन बजरिया में एक नामजद आरोपी सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल शहर संभाग पूर्व अंतर्गत चांदबड़ वितरण केन्‍द्र के प्रबंधक रविन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यालय में शासकीय कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान स्‍टेशन बजरिया निवासी हनी शर्मा द्वारा ग्राम खेजड़ा बरामद के लगभग आधा दर्जन निवासियों सहित चांदबड़ कार्यालय में आकर नारेबाजी करते हुए अभद्र व्‍यवहार किया गया। कंपनी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना स्टेशन बजरिया में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना स्टेशन बजरिया द्वारा आरोपी हनी शर्मा सहित अन्‍य आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्‍याय सहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 189 (1)(ए), 224, 221 एवं 296 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट / दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button