टी-20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबला बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, महमुदुल्लाह रहे हीरो

डलास

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच डलास में रोमांचक और सांसें रोक देने वाला मुकाबला हुआ. मैच अंत‍िम ओवर्स में जाकर फंस गया. जहां बाजी बांग्लादेश के हाथ लगी, उसने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया.

श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है, इससे पहले उसे साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. इस हार के बाद श्रीलंका के सामने अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि अब एक भी हार उनको सीधे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. वहीं ग्रुप डी के इस मुकाबले में बांग्लादेश का यह पहला मैच था, जहां उसने जीत से शुरुआत की.

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 124/9 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने टारगेट को 6 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से अपने नाम किया.अनुभवी ख‍िलाड़ी महमूदुल्लाह अंत तक ट‍िके रहे और 16 रन नॉट आउट बनाकर मैच निकाला.  

श्रीलंका की ओर से पथुम निशंका ने 28 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफ‍िजुर रहमान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट ल‍िए. रहमान ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ी तो दूसरी ओर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रिशाद हुसैन ने श्रीलंका की टीम के तीन सबसे मजबूत विकेट लिए.

बांग्लादेश ने ऐसे पलटा मैच, श्रीलंका ने रोक दी थीं सांसें…

बांग्लादेश ने रनचेज करते हुए 1-7 ओवर्स के बीच 37/3  का स्कोर बनाया और उनका रनरेट 5.29 था; इसके बाद  8-12 के बीच बांग्लदेशी टीम ने 11 रन प्रत‍िओवर के ह‍िसाब से 55 रन बनाए और महज एक विकेट गंवाया. वहीं 13-18 ओवर्स में एक बार फिर श्रीलंका ने वापसी की और बांग्लादेश के 22 रन के अंदर 4 विकेट गिरा दिए. ऐसे में लग रहा था कि श्रीलंका की टीम यह मैच जीत लेगी.  वहीं 19वें ओवर में 11 रन बनाकर बांग्लादेश ने मैच पलट दिया. खास बात यह रही कि 19वें ओवर की 6 गेंदें में श्रीलंका की ढील उनकी हार का बड़ा कारण बन गई.

श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में क्या हुआ?

र‍िशाद ने 15वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर चर‍िथ असलंका (19), श्रीलंकाई कप्तान वान‍िंदु हसरंगा (0) को आउट कर श्रीलंका के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपने अगले ओवर में धनंजया डीस‍िल्वा (21) को आउट किया. धनंजया जब आउट हुए तो श्रीलंका का स्कोर 109/6 था. इसके बाद लगातार श्रीलंका के विकेट गिरते गए और वह महज 124 रन ही बना पाई.

दूसरी ओर बांग्लादेश की शुरुआत भी चेज के दौरान खराब दिखी, 28 रन आते आते उनके तीन विकेट सौम्य सरकार (0), तंजीद हसन (3), नजमुल हसन शंतो (7) गिर गए थे. लेकिन ल‍िटन दास (36) और तौहीद हृदोय (40)  स्कोरकार्ड को 91 रन तक ले गए, इसी स्कोर पर तौहीद आउट हुए. लेकिन फिर 113 रन आते आते बांग्लादेश के 8 विकेट धड़ाम हो गए. लेकिन महमूदुल्लाह टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही उन्होंने दम लिया.
 

श्रीलंका और बांग्लादेश के इस मैच में कई कीर्तिमान भी बने, आइए आपको उनके बारे में भी बता देते हैं.

बांग्लादेश की किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत

17 बनाम ज‍िम्बाब्वे (25 मैच)
6 बनाम श्रीलंका (17 मैच)
5 बनाम आयरलैंड (8 मैच)
5 बनाम अफगानिस्तान (11 मैच)
5 बनाम वेस्टइंडीज (16 मैच)

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टी20विकेट

108 – वानिंदु हसरंगा
107 – लसिथ मलिंगा
66 – नुवान कुलसेकरा
66 – अजंता मेंडिस
55 – दुशमंथा चमीरा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम अंतर से जीत (विकेट के हिसाब से)

2 विकेट – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, गुयाना, 2010
2 विकेट – पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो आरपीएस, 2012
2 विकेट – हांगकांग बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2014
2 विकेट – ओमान बनाम आयरलैंड, धर्मशाला, 2016
2 विकेट – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, 2016
2 विकेट – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, डलास, 2024
उपर्युक्त छह में से चार जीत 140 से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button