जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

मंडला
 दिनांक 30 अगस्त 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर मैं जनजाति कार्य विभाग मंडला के सहायक आयुक्त महोदय एवं जिला कीड़ा प्रभारी मंगल सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कराटे चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिले से लगभग 100 छात्र छात्राएं भाग लिए सर्वप्रथम विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुषमा मिश्रा जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें बालिका वर्ग में शकुंतला संतोषी यादव रितिक यादव विनीता  आराधना मिश्रा 14 वर्ष बालिका ग्रुप रचना मिश्रा गरिमा पिंकी धुर्वे रागिनी आरुषि हरदा श्रुति दीक्षित 17 वर्ष बालिका वर्ग कसक ठाकुर मुस्कान ठाकुर दीपाली शिवानी यादव शीतल ठाकुर संजना नागवंशी 19 वर्ष बालिका वर्ग जय ब्रह्म है आर्यन झरिया राजा राम साहू 17 वर्ष बालक संतोष सोनी एजवेंद्र सिंह मोहित नंद रोहित रजक मोहित साहू 19 वर्ष बालक संभागीय कराटे प्रतियोगिता छिंदवाड़ा हेतु चयनित हुए जिला श्री प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पीटीआई डी एस ठाकुर नवीन चौरसिया पीटीआई केडी बैरागी पीटीआई गौतम और पीटीआई महेश मरावी पीटीआई के भास्कर राव पीटीआई दिनेश वर्कड़े पीटीआई त्रिलोक डोंगरे सचिव जिला करते मंडला प्रशिक्षक आदित्य धुर्वे उपस्थित रहे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button