The Insiders Special: मध्यप्रदेश के कलेक्टरों के बीच चल रही रोचक प्रतिस्पर्धा, अब उज्जैन आया प्रथम, जानें पूरा मामला
राजस्व महाअभियान - 3.0 में पांढुर्णा को पछाड़कर उज्जैन अव्वल; सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निपटारे में हरदा पहले स्थान पर

कुलदीप सिंगोरिया@9926510865
भोपाल | मध्यप्रदेश के 55 जिलों के कलेक्टरों के बीच एक रोचक लेकिन स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है। वे सरकार की एक रैकिंग में अव्वल आने के लिए आपस में जोर-अजमाइश कर रहे हैं। इसलिए रोजाना रैकिंग ऊपर-नीचे हो रही है। यह रैकिंग है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू किए गए राजस्व महाभियान की। इसमें 13 दिसंबर तक पांढुर्णा पहले स्थान पर था लेकिन ताजा रिपोर्ट में उज्जैन 14 स्थान की उछाल के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गया है। एकमात्र सीहोर ऐसा जिला है जिसने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं एक अन्य रैकिंग यानी सीएम हेल्पलाइन में नवंबर में हरदा पहले स्थान पर है।
द इनसाइडर्स का यह विशेष अंक जरूर पढ़ें : कलेक्टर मैडम का नशा छुड़वाने मां कर रही निगरानी, बिटकॉइन में चाहिए रिश्वत, मंत्री ने विदेश यात्रा के लिए डॉलर में लिया चंदा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद प्रदेश में किसानों और जमीन मालिकों की नामातंरण, सीमांकन, बंटान जैसे अहम कामों में सुविधा के लिए राजस्व महाअभियान शुरू किया था। 15 जनवरी 24 से पहला महाअभियान शुरू हुआ था और अब 15 नवंबर से तीसरा राजस्व महाअभियान चल रहा है। 15 दिसंबर तक यह महाअभियान चलना था। लेकिन अब जनकल्याण पर्व के कारण 26 जनवरी 2025 तक इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। इसी कारण इसकी रैकिंग में रोजाना बदलाव हो रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में भोपाल 29 वें नंबर से गिरकर 40 वें पहुंच गया है। वहीं इंदौर ने स्थिति में थोड़ा सुधार करते हुए 39 से 33 वां स्थान हासिल किया है। जबकि ग्वालियर पहले 52 वें स्थान पर था लेकिन अब सबसे अंतिम यानी 55 वें स्थान पर पहुंच गया है।
इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें : छोटे जिलो के कलेक्टर्स ने किया कमाल, राजस्व महाअभियान में बनाया रिकॉर्ड, बड़े जिले फिसड्डी
मऊगंज अंतिम पायदान पर, भोपाल 47 वें स्थान पर
नवंबर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निपटारे में प्रदेश के 55 जिलों में से हरदा 85.6 प्रतिशत और ए ग्रेड के साथ पहले स्थान पर रहा। जबकि महानगरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन उज्जैन का रहा। यह 15 वें स्थान पर रहा। वहीं, इंदौर 27, भोपाल 47, जबलपुर 50, ग्वालियर 51 वें स्थान पर रहे। मउगंज बी ग्रेड पाकर 70.71 प्रतिशत पाकर अंतिम पायदान पर रहा।
इस खबर को भी पढ़ें : द इनसाइडर्स ब्रेकिंग : कलेक्टर के आदेश में सीनियर आईएएस अफसरों के नाम, पदनाम और विभाग तक गलत लिखे, आदेश हुआ वायरल
राजस्व महा अभियान अब रैंकिंग में टॉप 3 जिले
जिले – कुल अंक – रैंकिंग
उज्जैन – 0.64 – 01
डिंडौरी – 0.63 – 02
सीहोर – 0.63 – 03
रैकिंग में तीन सबसे फिसड्डी जिले
जिले – कुल अंक – रैंकिंग
छतरपुर – 0.52 – 55
ग्वालियर – 0.52 – 54
श्योपुर – 0.52 – 53
इन 10 कैटेगरी में दिए गए नंबर
राजस्व महाअभियान के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को 10 अलग-अलग कैटेगरी दी गई हैं। इनमें नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, चिन्हांकन, नक्शा बंटान, आधार-खसरा लिंकिंग, किसानों का रजिस्ट्रेशन, पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन और स्वामित्व शामिल हैं। जिले की रैंकिंग के लिए कुल 100 नंबर दिए गए हैं। सभी दस कैटेगरी को 10-10 नंबर से मापा जा रहा है। हर कैटेगरी की रैंकिंग दशमलव में निकाली जा रही है।