रायगढ़ स्टेशन में 3 जोड़ी एक्सप्रेस गांडिया रुकेंगी

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाडि?ों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13426/13425 सूरत-मालदा-सूरत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा- साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है।

गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस का 18 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस का 21 अगस्तसे रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा एक्सप्रेस का 22 अगस्त से तथा 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस का 20 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की

सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा, रायगढ़ स्टेशन 10.51 बजे पहुंचेगी तथा 10.53 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13425 मालदा – सूरत, रायगढ़ स्टेशन 05.48 बजे पहुंचेगी तथा 05.50 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का 24 अगस्त से तथा 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा एक्सप्रेस का 27 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी, रायगढ़ स्टेशन 23.09 बजे पहुंचेगी तथा 23.11 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button