आजादी के लिए बलिदान देने वालों को याद करना देशभक्ति का कार्य : डॉ. बांधी
बिल्हा/बिलासपुर
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा बिल्हा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन विविध प्रकार के आयोजन हुए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मस्तूरी क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी रहे। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि डॉ. बांधी ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने जीवन बलिदान करने वाले सेनानियों को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव जैसा अनोखा अभियान चलाया। इसे हमेशा के लिए यादगार बनाने के उद्देश्य से मेरी माटी-मेरा देश के तहत देश भर की मिट्टी कत्र्तव्य पथ पर मंगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना सबसे पुनीत कार्य है। उनके बलिदान को याद करना देशभक्ति का कार्य है। विधायक डॉ. बांधी ने कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों से अमृत महोत्सव संबंधी जानकारी पूछ कर उनकी हौसला आफजाई की। उन्होंने प्रदर्शनी के लिए सीबीसी के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बोधन में भूपेंद्र सवन्नी ने अमृत महोत्सव व मेरी माटी-मेरा देश के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न प्रतियोति के विजेता प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
इससे पूर्व सीबीसी रायपुर के प्रादेशिक कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर तीन दिनों तक चली विभिन्न गतिविधियों से अतिथियों को रूबरू कराया। इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष पुनीता डहरिया व पूर्व उपाध्यक्ष मोहन ढोरिया, कोमल ठाकुर समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पांच प्रतियोगिता में 49 ने जीते पुरस्कार
प्रदर्शनी स्थल पर तीन दिनों में रंगोली, निबंध, भाषण, पेंटिंग व प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में 49 प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके तहत रंगोली प्रतियोगिता में अंजली भागर्व प्रथम, चांदनी द्वितीय, जागृति तृतीय, संध्या चतुर्थ व अंजलि पांचवें स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में रीना बंजारे प्रथम, मोनिका मांडे द्वितीय, निधि लहरे तृतीय, अंजलि भागर्व चौथे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सूरज ध्रुव प्रथम, गीतेश द्वितीय, अरमिता तृतीय, आंचल भास्कर चतुर्थ व सलोनी भास्कर पांचवे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अमित महिलांगे प्रथम, अवंतिका नवरंग द्वितीय, अंजलि कुर्रे तृतीय, कनक कौशिक चतुर्थ व निशा कोसले पांचवें स्थान पर रही।