MD ड्रग्स के साथ अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त था यासीन अहमद

भोपाल
 ड्रग्स तस्करी मामले में मास्टरमाइंड यासीन अवैध हथियारों की तस्करी भी करता था। उसने अपने दोस्त जगजीत सिंह जग्गा को 22 बोर का देसी कट्टा बेचा था। शनिवार को हिरासत में लिए गए जग्गा और यासीन ने यह बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने जग्गा के कोलार स्थित घर से देसी कट्टा जब्त किया। साथ ही जग्गा के कमरे से पुलिस ने गांजा भी जब्त किया है। इसके अलावा शनिवार को पुलिस ने यासीन का बुधवारा क्षेत्र में जुलूस निकाला और उसके तीन मंजिला घर की तलाशी ली।

पुलिस को तलाशी में कुछ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स मिले हैं, जिसमें यासीन के पार्टियों के कई फोटो वीडियो हैं। फोटो गैलरी में यासीन के 50 से अधिक ऐसे फोटो-वीडियो भी मिले हैं, जिसमें वह अलग-अलग पिस्टल और कट्टों के साथ दिखाई दे रहा है।

पुलिस अब ड्रग्स के साथ अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर भी यासीन से पूछताछ कर रही है। इधर, पुलिस पूछताछ में जग्गा ने खुलासा किया है कि वह यासीन और उसके चाचा शाहवर के कहने पर कमीशन के बदले ड्रग्स की सप्लाई करता था। पुलिस अब उससे यासीन के नेटवर्क से जुड़े अन्य पैडलर्स की जानकारी जुटा रही है।

हथियारों के साथ 50 से अधिक फोटो और वीडियो मिले

यासीन अहमद व्यापारी होने के साथ ही कालेजों के ग्रुपों के साथ भी जुड़ा हुआ था। यासीन इसी बात का फायदा उठाकर जग्गा के ग्रुपों में सेंधमारी कर युवकों और युवतियों से दोस्ती करता था और उन्हें ड्रग्स की लत लगवाता था। साथ ही महंगी पार्टियों में फ्री एंट्री के बहाने बुलाकर युवतियों का नशे की हालत में होने का फायदा उठाता था।

उसके पास से करीब 17 लड़कियों के शोषण के वीडियो भी मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि श्यामला हिल्स क्षेत्र में यासीन का पर्सनल फ्लैट है, जहां अक्सर वह पार्टी करता था। यासीन के मोबाइल में युवकों को बंधक बनाकर मारपीट के भी कई वीडियो मिले हैं, जो इसी फ्लैट के बताए जा रहे हैं।
जग्गा के जरिए कालेज के ग्रुपों में सेंधमारी करता था यासीन

शाहवर को भेजा जेल क्राइम ब्रांच ने रविवार को ड्रग्स तस्करी के आरोपित शाहवर अहमद को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया था। शुक्रवार रात को पुलिस ने उसके एयरपोर्ट स्थित घर से अहम साक्ष्य एकत्रित किए थे। वहीं रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस अब तक यह सामने नहीं ला सकी है कि शाहवर कहां से ड्रग्स ला रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button