खरगोन में वोटिंग के लिए खड़ी महिला को आया हार्ट अटैक

खरगोन/इंदौर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए शुक्रवार 17 नवंबर सुबह से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदाता लाइन में लग मतदान कर रहे है. इस दौरान खरगोन जिले से मतदान के दौरान मतदाता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. पूरे मामले में खरगोन के रूपखेड़ा में मतदान के लिए लाइन में लगी महिला की तबीयत बिगड़ गई. 53 वर्षीय भूरली बाई पति रामलाल को हार्ट अटैक आ गया. महिला को अस्पताल लेकर जा पाते इससे पहले ही घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.

लाखों मतदाता 230 विधानसभा सीटों पर उतरे प्रत्याशियों का भविष्य तय करते दिखाई दे रहे हैं जिसके नतीजे 3 दिसंबर के दिन आने वाले हैं। इसी बीच हम आपको कुछ ऐसे प्रत्याशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चुनावी मैदान में तो उतरे हैं लेकिन इनका और इनके परिवार का वोट इनके काम नहीं आएगा।

दरअसल, उन प्रतियाशियों को ना तो खुद का वोट मिल पाएगा और ना ही उनके परिवार के लोग उन्हें वोट दे सकेंगे। इसके पीछे की वजह भी खास है। आपको बता दे, इन प्रत्याशियों के साथ वोट ना मिल पाने और ना दे पाने की वजह ये है कि ये उतरे किसी अन्य विधानसभा से है और इनका नाम किसी अन्य विधानसभा की वोटर लिस्ट में आता है। कैलाश विजयवर्गीय, ऊषा ठाकुर और तुलसी सिलावट भी ऐसे ही 9 नेताओं में से हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है?

ये प्रत्याशी है लिस्ट में शामिल

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर के विधानसभा एक से मैदान में उतरे कैलाश विजयवर्गीय भी नौ प्रत्याशियों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने आज वोट तो दिया है लेकिन उनका वोट ना उनके काम आएगा न ही उनके परिवार का वोट उनके काम आने वाला है। क्योंकि वह मैदान में विधानसभा एक से उतरे है लेकिन उनका और उनके परिवार का नाम इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 की लिस्ट में शामिल है। इस वजह से उन्हें उनका खुद और सहपरिवार का वोट नहीं मिल पाएगा।

गोलू शुक्ला

विधानसभा क्षेत्र 3 से मैदान में उतरे गोलू शुक्ल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। लेकिन उनका नाम विधानसभा क्षेत्र एक की मतदाता सूची में शामिल है। इस वजह से उनका वोट उनके काम नहीं आएगा ना ही उनका परिवार उन्हें वोट दे सकता है।

पिंटू जोशी

विधानसभा क्षेत्र तीन से कांग्रेस की ओर से पिंटू जोशी मैदान में उतरे है। लेकिन उनका नाम विधानसभा क्षेत्र पांच की मतदाता सूची में आता है। इस वजह से उनका वोट भी उनके काम नहीं आने वाला है और ना ही उनके परिवार के सदस्य उनके लिए मत कर सकेंगे।

सत्यनारायण पटेल

पांच नंबर विधानसभा सीट मैदान में उतरे सत्यनारायण पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन उनका नाम राऊ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है इस वजह से वह भी खुद के लिए वोट नहीं कर सकेंगे और ना ही उनके परिवार के सदस्यों का वोट उनके काम आने वाला है।

उषा ठाकुर

महू विधानसभा सीट मैदान में उतरी उषा ठाकुर का नाम इंदौर एक की मतदाता सूची में शामिल है इस वजह से वह भी खुद का मत खुद को नहीं दे पाएंगी और ना ही उनके स्वजन उन्हें वोट दे सकेंगे।

तुलसीराम सिलावट

सांवेर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे तुलसीराम सिलावट का नाम भी नौ प्रतियाशियों की लिस्ट में शामिल है। लेकिन उनका नाम विधानसभा इंदौर तीन की मतदाता सूची में शुमार है इस वजह से उन्हें खुद का मत नहीं मिल पाएगा और ना ही उनके परिजन उन्हें वोट दे सकेंगे।

रीना सैतिया

सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरी रीना सैतिया भी इन्हीं में शामिल है। उनका नाम इंदौर विधानसभा 5 की मतदाता सूची में शुमार है इस वजह से वह खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगी।

मनोज पटेल

देपालपुर विधानसभा सीट अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी मनोज पटेल का नाम राऊ विधानसभा की मतदाता सूची में है। इस वजह से वह भी खुद को मतदान नहीं कर पाएंगे।

विशाल पटेल

देपालपुर विधानसभा सीट से दोबारा मैदान में उतरे विशाल पटेल का नाम राऊ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है इस वजह से उन्हें न खुद का मत मिलेगा न उनके स्वजन उनके लिए मतदान कर सकेंगे।

मध्‍यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बार लोग अपने मताधिकार को लेकर खासा जागरूक नजर आ रहे हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि पोलिंग बूथ से आ रहीं खबरें बता रही हैं। शहडोल जिला में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के दौरान वोट डालने पहुंची, इसके कुछ देर बाद ही अस्पताल में बच्‍ची को जन्‍म दिया।

दरअसल, शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आदर्श वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा डॉक्टर के कहे मुताबिक डिलीवरी कराने अस्पताल जा रही थीं, इससे पहले सुरभि अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची।

सुरभि ने अपने पति आदर्श के साथ सुबह 7:30 बजे रघुराज स्कूल परिसर स्थित बूथ पर पहुंची और वहां जाकर दंप‍ती ने वोट डाला। इसके बाद, सुरभि अपने पति के साथ जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में गई, यहां सिजेरियन डिलीवरी के बाद बेटी को जन्‍म दिया। बता दें कि सुरभि ने शहडोल में पहली बार वोट डाला है।

सुरभि बोलीं- मैंने दिया जागरूक होने का परिचय

सुरभि ने बेटी को जन्‍म देने के बाद बताया, उन्‍हें बहुत अच्छा लग रहा है कि पहली बार शहडोल में वोट डाला। इसके बाद बच्‍ची को जन्‍म दिया। उन्होंने खुश होते हुए अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाया और कहा कि मैंने जागरूक मतदाता होने का परिचय दिया है। सुरभि ने लोगों से भी यही अपील है कि वह भी पहले वोट डालें फिर घर के काम करें।

बता दें कि मध्‍यप्रदेश की जिन 230 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 34 सीटें चंबल, 26 सीटें बुंदेलखंड, 30 सीटें बघेलखंड, 55 सीटें मालवा, 18 सीटें निमाड़, 47 सीटें महाकौशल और 20 सीटें भोपाल क्षेत्र से हैं। इन सीटों पर 2,280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 उम्‍मीदवार अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। पांच करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता 64,626 मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button