महिला के साथ ह्या e-SIM फ्रॉड, लगाया 27 लाख रुपये का चूना
नई दिल्ली
नोएडा की एक महिला के साथ e-SIM जनरेट करने के नाम पर साइबर ठगी का मामला आमने आया है. यहां नोएडा के सेक्टर-82 की निवासी ज्योत्सना भाटिया (44 वर्ष) के बैंक खातों से साइबर ठगो ने करीब 27 लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेक्टर-36 नोएडा में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 31 अगस्त 2024 को हुई. उस दिन ज्योत्सना को एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने एयरटेल के नाम से E-SIM सुविधा का उपयोग करने के बारे में बताया.
मोबाइल नंबर हुआ डिएक्टिवेट
कॉलर ने उन्हें एक कोड प्राप्त करने और उसे मोबाइल में दर्ज करने का सुझाव दिया, जिसके बाद उनका मोबाइल डिएक्टिवेट हो गया. इसके बाद कॉलर ने नया SIM भेजने का वादा किया, जो नहीं आया.
Airtel कस्टमर केयर से संपर्क किया
इसके बाद विक्टिम ने एयरटेल कस्टमर केयर से संपर्क किया और उनके मोबाइल नंबर को दोबारा एक्टिव कराने का प्रयास किया. हालांकि, इसी दौरान, उनके बैंक खातों से बड़ी रकम निकाली जा चुकी थी. पीड़ित को HDFC Bank से तीन ईमेल प्राप्त हुए, जिसमें उनके खाते से 70,000 निकाले गए थे. जिसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बैंक खातों को ब्लॉक कराया.
FD तोड़ी और लोन लिया
ज्योत्सना ने पाया कि धोखेबाजों ने उनके सभी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी तोड़कर, उनमें मौजूद रुपयों को निकाल लिया. इसके साथ उनके नाम पर एक्सिस बैंक से 7.40 लाख रुपये का लोन लिया, जो उन्होंने नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल्स ने लिया.
साइबर सेल में दर्ज कराई कंप्लेंट
ज्योत्सना ने घटना के तुरंत बाद साइबर क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज की. उनकी शिकायत के अनुसार, धोखेबाजों ने उनके मोबाइल बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच प्राप्त कर ली थी और उनके ईमेल और बैंकिंग विवरणों को बदल दिया था.
लोन कैंसिल कराने की मांग रखी
ज्योत्सना ने अपनी शिकायत के साथ बैंक स्टेटमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने बैंक खातों से निकाली गई राशि वापस दिलाने और एक्सिस बैंक द्वारा जारी किए गए अवैध लोन को रद्द करने की भी अपील की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है उसके बाद टीम का गठन कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.