कब जारी होगी SSC CGL आंसर-की? आयोग ने CHSL परीक्षा शेड्यूल भी बताया

नई दिल्ली

एसएससी ने सीजीएल भर्ती की टियर 1 परीक्षा का आयोजन पूरा कर लिया है। केवल एक सेंटर मुंबई, में आग की घटना की वजह से परीक्षा प्रभावित हुई, जिसका री-एग्जाम अगले महीने 14 अक्टूबर 2025 को लिया जाएगा। 28 लाख आवेदकों में से करीब 13.5 लाख उम्मीदवार सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। वहीं एग्जाम सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही CHSL परीक्षा लेगा। आयोग ने जारी किए नए नोटिस में इसका भी जिक्र किया है।

सीजीएल परीक्षा के दौरान कुछ गड़बड़ियां और नकल करने के मामले भी आए। जिसमें उम्मीदवार फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाकर स्क्राइब सुविधा का लाभ लेने की कोशिश करते दिखे। जिन उम्मीदवार खिलाफ सही सबूत मिले उन्हें परीक्षा से डिबार कर दिया गया, वहीं जिनके खिलाफ पक्के सबूत नहीं मिले उन्हें 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसी के साथ एसएससी ने बताया कि सीजीएल के लिए आपत्ति की प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 के आसपास से चालू की जाएगी। यानी इसी तारीख को सीजीएल की आंसर-की जारी हो सकती है।

सीजीएल उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

    सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
    यहां Answer Key सेक्शन में जाने के लिए क्लिक करें।
    सीजीएल उत्तर कुंजी आने के बाद आपको यहां SSC CGL Answer Key 2025 Download जैसे लिंक पर क्लिक करें।
    अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
    आपके सामने सीजीएल टियर 1 रिस्पॉन्स शीट आ जाएगी।
    आप यहां से अपने सही और गलत हुए उत्तर देख सकते हैं।

SSC CHSL परीक्षा कब होगी?
इसी नोटिस में आगे बताया गया कि दिल्ली पुलिस एसआई सीपीओ के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, जबकि इस साल की जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नवंबर 2025 में आएगी। वहीं सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा अक्टूबर के चौथे हफ्ते से शुरू होगी। इसके बाद एसआई सीपीओ, जेई और एमटीएस के एग्जाम होंगे। इन सभी की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थी इन सभी अपडेट्स के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button