दिल्ली-उत्तर भारत में बदलेंगे मौसम के मिज़ाज, IMD ने ठंड और बारिश को लेकर जारी किया बड़ा अलर्ट

नई दिल्ली

देश के उत्तरी इलाकों में हल्की सर्द हवा बहने लगी है और दिवाली की चमक के साथ ही ठंड की आहट भी साफ सुनाई देने लगी है। भारतीय मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, इस बार दिवाली के तुरंत बाद दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठिठुरन तेज़ी से बढ़ सकती है। अभी आसमान साफ़ है और बारिश का कोई संकेत नहीं है, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो चुकी है — और ये शुरुआत है एक लंबी सर्दी की।

दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, सुबह-शाम महसूस हो रही सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में दिन का तापमान अभी 30-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि रात का पारा घटकर 18-19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ये आंकड़े मौसमी औसत से कुछ कम हैं और अगले कुछ दिनों में और भी नीचे जा सकते हैं। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 19°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे है। लगातार चौथे दिन राजधानी का पारा 20°C से नीचे बना हुआ है — यानी सर्दी ने धीरे-धीरे शहर में अपने कदम जमा लिए हैं।

त्योहारी सीज़न के बाद बढ़ेगा प्रदूषण का खतरा
सर्दी की दस्तक के साथ दिल्ली की हवा में ज़हर घुलना भी शुरू हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सोमवार शाम तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 189 दर्ज किया गया — जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सर्दियों में तापमान घटने के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ना आम बात है, और विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले हफ्तों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

दक्षिण भारत में हो सकती है भारी बारिश
जहां उत्तर भारत में सर्दी दस्तक दे रही है, वहीं देश के दक्षिणी हिस्सों में अभी भी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक:
तमिलनाडु,
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक,
तटीय आंध्र प्रदेश,
और लक्षद्वीप में 15 से 18 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इन इलाकों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की भी आशंका है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी 15 अक्टूबर को गरज के साथ बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल में मानसून ने कह दिया अलविदा
इस बीच, बंगाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून की औपचारिक विदाई हो चुकी है। अब राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 24°C दर्ज किया गया, जो इस समय के लिए सामान्य है। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक यहां आंशिक बादल रहने की संभावना जताई है, लेकिन बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

क्या कहना है मौसम विभाग का?
अगले 7 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम शांत और सूखा रहेगा।
दिवाली के बाद तापमान में गिरावट और हवा में नमी बढ़ेगी, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। वहीं, दक्षिण भारत को भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए तैयार रहना होगा।

 अब वक़्त है रज़ाई निकालने का!
त्योहारों की रौनक के बीच सर्दी ने चुपचाप दस्तक दे दी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-शाम की गुलाबी ठंड जल्द ही कंबल और स्वेटर निकालने पर मजबूर कर देगी। दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में बारिश की बूंदें अब भी मौसम को भीगा रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button