मौसम का मिजाज बदला: राजस्थान-एमपी में मुसीबत, बिहार में बरसात का खतरा

नई दिल्ली

देश के कुछ राज्यों में अब मानसून की सक्रियता कम होने से बारिश संभावना कम हो गई है। हालांकि, कुछ राज्यों में बाढ़ ने लोगोकी परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ी इलाकों में बादल के फटने का डर बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से कुछ राज्यों के लिए टेंशन वाला अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को बिना वजह के बाहर निकलने से परहेज करने को कहा गया है। तो चलिए बताते हैं आपके शहरों में मौसम कैसा रहेगा…

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली में आज बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने कल के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, देर शाम तक मौसम का मिजाज बदल भी सकता है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रहा है। यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है। यमुना के निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

यूपी में कल मौसम कैसा रहेगा
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इसके चलते बारिश पर ब्रेक लग सकता है। वहीं, 19 और 20 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी हुआ है। इसकी वजह से गर्मी एक बार फिर से परेशान कर सकती है। हालांकि, मौसम के अप-डाउन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

बिहार में मौसम कैसा रहेगा
बिहार में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।

झारखंड में मौसम
झारखंड में आने वाले 4 दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में एक या दो बार हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। कहीं-कहीं तेज हवा और गरज के साथ वज्रपात की संभावना है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल में मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

हिमाचल में मौसम
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर दी है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल के केवल एक जिला कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक उदयपुर, बिकानेर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा,चित्तौड़गढ़, बारन, बूंदी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली और तेज हवा भी चलने की संभावना है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मध्य प्रदेश में मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया है। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा सतना, शिवपुरी, शहडोल, सागर, भोपाल, अगर-मालवा में आकाशीय बिजली, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button