छत्तीसगढ़-रायगढ़ में मेला देखने के दौरान एक दिन में दो बाइक चोरी

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो बाईक चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त दोनों ही घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में पीड़ित युवक सुधांशु धु्रवा ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह झारसुगडा जिले के रंगोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखलापाली का रहने वाला है। 26 अगस्त को वह अपने भाई गोविंदा गंण्डा के नाम से पंजीकृत मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 जेड 4258 से अपने दोस्त नित्यानंद गंण्डा के साथ जन्माष्टमी मेला देखने रायगढ़ पहुंचा था। इस दौरान वह शाम करीब 7 बजे इतवारी बाजार मैदान में अपनी मोटर सायकल को खड़ी करते हुए लाॅक करते हुए मेला देखने गया था। इसी बीच रात करीब 10 बजे मेला देखकर जब वह वापस लौटा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल उक्त स्थान से गायब था। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बाईक का कहीं पता नही चलने पर पीडित युवक ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। इसी तरह की दूसरी घटना में शहर के दरोगापारा निवासी जितेश पाहवा ने बताया कि वह माध्यमिक शाला गढउमरिया में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 26 अगस्त की रात साढ़े 8 बजे वह जन्माष्टमी मेला देखने गया हुआ था इसी दौरान उसने अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एबी 7266 को अग्रसेन भवन के पास स्थित नत्थु ज्वेलर्स एवं संतराम एण्ड संस के मध्य खड़ी कर लॉक करके मेला देखने गया हुआ था इस दौरान मेला देखकर रात करीब सवा दस बजे वापस लौटा तो देखा कि उसकी दुपहिया वाहन मौके से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बाईक का कहीं पता नही चलने पर पीड़ित शिक्षक ने बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button