एसईसीआर जोन में प्रभावित रहेगा गाड़ियों का परिचालन
बिलासपुर
सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे लाइन पर होने वाले कार्य के मद्देनजर एसईसीआर जोन के कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाएगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
दिनांक 01, 04, 08, 11, 15, 18 एवं 22 मई, 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 29 अप्रैल, 02, 06, 09, 13, 16 एवं 20 मई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-
दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़- रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गविशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़- रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।