रेल दुर्घटना का तांडव: 35 डिब्बे उखड़े, रेल पटरियों पर तबाही

वाशिंगटन
अमेरिका के टेक्सास में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जहां यूनियन पैसिफिक ट्रेन के करीब 35 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा गॉर्डन कस्बे के पूर्व में हुआ, जो फोर्ट वर्थ से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। हालांकि, इस भयावह दुर्घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
हादसे की लोकेशन और हालात
गॉर्डन के पास यह हादसा तब हुआ जब यूनियन पैसिफिक की मालगाड़ी ट्रैक पर से फिसल गई। इस भीषण derailment के बाद घटनास्थल पर डिब्बों का ढेर लग गया, कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए नजर आए। पेलो पिंटो काउंटी इमरजेंसी सर्विसेज डिस्ट्रिक्ट ने हादसे को "खतरनाक और चिंताजनक" बताया है। आसपास के क्षेत्र में घास में आग लगने की भी पुष्टि हुई, जिसे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया।
क्या था डिब्बों में?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रेन किन सामग्रियों को ले जा रही थी। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी डिब्बे से रसायन या अन्य खतरनाक सामग्री के रिसाव की सूचना नहीं है। यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रोबिन टिसवर ने बताया कि, "घटनास्थल पर फायर डिपार्टमेंट और रेलवे की टीमें मौजूद हैं। आग को काबू में कर लिया गया है और डिब्बों की स्थिति की निगरानी की जा रही है।"
ट्रैक मरम्मत और रेस्क्यू
अधिकारियों ने बताया कि रेल ट्रैफिक को जल्द बहाल करने के लिए ट्रैक की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। साथ ही, सभी डिब्बों को हटाने के लिए क्रेन और भारी मशीनरी मौके पर पहुंच चुकी है। राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। लोगों को हादसे वाली जगह से दूर रहने की अपील की गई है ताकि बचाव कार्य में बाधा न आए।
हादसे की जांच शुरू
अब तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। यूनियन पैसिफिक रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर औपचारिक जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक नजर में ट्रैक की खराबी या तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।