बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, घायलों को इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया
दतिया
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेतुआपुरा के पास बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार करीब 17 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम महुआ से बारात इंदरगढ़ कस्बे में गई थी। जहां से लौटते समय नेतुआपुरा के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्राली के नीचे दबे बारातियों को निकाला। घटना में घायल बारातियों को एंबुलेंस 108 और 100 डायल की मदद से इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर चोट लगने से चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है।