आज गौपालक, किसान या बेरोजगार साथी ही क्यों न हो हम सबको पैसा देते हैं : सीएम बघेल

राजनांदगांव

ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भरोसे के सम्मेलन में आप सभी के बीच हम उपस्थित हुए हैं, यहां खूब बारिश हो रही है लेकिन सम्मेलन में लोगों की उपस्थिति यह बता रही है लोगों का भरोसा राज्य सरकार पर है।  आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। यह स्व. गजानन माधव मुक्तिबोध की धरती है।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 4 भरोसे का सम्मेलन हो चुका है। आज हमारे बीच खडगे पुन: आये हैं। यह स्व. गजानन माधव मुक्तिबोध की धरती है। हमारे लोककलाकारों की धरती है। राजनांदगांव संस्कारधानी है। यहाँ से निकले बड़े कलाकारों को नमन करता हूँ। सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है। आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज के बिना तकलीफ नहीं हो रही है। हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।
कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी। हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं। हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं।

उन्होंने कहा कि हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं। हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है। हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे। हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी बढि?ा काम किया है। 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। पुरानी पेंशन स्कीम लांच की है। कोटवारों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं का मानदेय बढ़ाया है।हम अपने त्योहारों पर अवकाश दे रहे हैं। बहुत सुंदर छत्तीसगढि?ा ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इनके आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करने का काम हम लोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button