दिल्ली से अयोध्या आई महिला रामलला को देख भाव विभोर हो उठी, लेकर गई थी सोने की ईंट, दान किये गहने भी
अयोध्या
रामनवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से पूरे देशभर में भगवान राम की पूजा-अराधना की गई। अयोध्या स्थित राम मंदिर में भी भव्य तैयारी की गई थी। इस दिन भगवान राम का 'सूर्य तिलक' भी किया गया। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से अयोध्या आई एक महिला राम मंदिर के लिए सोने की ईंट लेकर पहुंची थी। उसने करीब दो किलो सोना दान कर दिया।
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला रामलला को देख भाव विभोर हो उठी। इसके बाद उसने जो भी गहने पहने थे, रामलला को को अर्पण कर दिया। लोग महिला की भक्ति की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा।' दावा किया जा रहा है कि यह रामवनमी दिन की घटना है।
आपको बता दें कि राम मंदिर को 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिर्फ एक महीने में 25 किलोग्राम सोने और चांदी के आभूषण सहित लगभग 25 करोड़ रुपये का दान मिला था। राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया था कि 25 करोड़ रुपये की राशि में चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ-साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है। हालांकि बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए चंदे की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं हुई है।
रामलला को उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्रियों के मूल्यांकन के लिए उन्हें पिघलाने और रख-रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार टकसाल को सौंपी गई है। भारतीय स्टेट बैंक और ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके मुताबिक स्टेट बैंक दान, चेक, ड्राफ्ट और नकदी एकत्र करने और इसे बैंक में जमा करने की पूरी जिम्मेदारी लेगा।