कलश यात्रा के साथ संत नामदेव की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल
दिनांक 29 शनिवार की सुबह जवाहर चौक संत नामदेव महाराज के नारों से गूंज उठा। मौका था नामदेव समाज विकास म.प्र. भोपाल द्वारा जवाहर चौक स्थित संत नामदेव सामुदायिक भवन में दो दिवसीय (29-30 मार्च 2025) को संत नामदेव की प्रतिमा स्थापना और आश्रय स्थल के लोकार्पण के शुभारंभ का। इस दौरान कलश यात्रा को संत नामदेव सामुदायिक भवन से जवाहर चौक हनुमान मंदिर से होकर संत नामदेव सामुदायिक भवन तक निकाली गई। जिसमें नामदेव समाज की महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर संत नामदेव जी के नारे लगाए और नृत्य किया।

साथ ही सामुदायिक भवन में संत नामदेव महाराज के कैलेंडर, नामदेव चालीसा और नामदेव आरती का विमोचन भी किया गया। यह संत नामदेव मंदिर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश नामदेव इंदौर (आर्शीवाद ग्रुप) द्वारा अपने स्व. भाई महेंद्र सिंह नामदेव की स्मृति में बनवाया गया है, जिसमें भगवान विठ्ठल और संत नामदेव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। साथ ही परिषद उपाध्यक्ष संजय नामदेव ( छतरपुर ) ने अपने स्व. पिता बालेन्द्र नामदेव की याद में भवन के प्रथम तल पर तीन कमरे बनवाए है, जिसका उपयोग समाज बंधु निःशुल्क कर सकेंगे। इस मौके पर नामदेव समाज विकास मप्र के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव, संरक्षक अवधनारायण नामदेव, कोषाध्यक्ष ओ.पी. नामदेव, महामंत्री तरूण चूड़ामणी, संयोजक गिरीश वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश नामदेव, उपाध्यक्ष संजय नामदेव, भवन प्रभारी ऊषा नामदेव, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकांता नामदेव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रश्मि नामदेव, युवा प्रकोष्ठ भोपाल जिला अध्यक्ष आशीष नामदेव अनेक समाज बंधु परिवार सहित उपस्थित रहे।

नामदेव समाज के लोगों का काले धन में नहीं आता नामः यति
संत नामदेव सामुदायिक भवन में समाज बंधुओं से मिलने के लिए भाजपा भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने समाज को अपनी ओर से सभी तरह से मदद का आश्वासन दिया। रविंद्र यति ने कहा कि नामदेव समाज एक ऐसी समाज है जिनका नाम काले धन में नहीं आता है ये समाज मेहनत और पसीने से पैसा कमाती है और आगे बढ़ रही है।  

संत नामदेव जी की गाथा सुन लोग हुए मोहित
इस मौके पर महिलाओं ने संत नामदेव जी के भजन सुनाकर लोगों को संत नामदेव जी की गाथा से मोहित कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को संत नामदेव जी के बारे में भी लोगों को बताया कि किस तरह उनकी वाणी से लोग मोहित होते आए थे। साथ ही विट्ठल भगवान की गीतों के साथ जय माता की नारे भी लगाए और संत नामदेव जी के चालीसा सुनाया और आरती कर संत नामदेव जी की पूजा की। साथ ही दौरान संत नामदेव जी पर बनी फिल्म को भी दिखाया गया और बच्चों के बीच में नृत्य, गायन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी हुआ
इस खास मौके का फायदा लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया। प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अरुण नामदेव ने कहा कि समाज में युवक-युवती द्वारा सही उम्र में शादी नहीं करने से हमें कई तरह के केस देखने को मिलते है, इसलिए हम ऐसे कपल का सम्मान करेंगे जो सही उम्र में शादी करते है और सही उम्र में उनके बच्चे जन्म लेते है, जिससे बच्चों को भी सही शिक्षा मिल पाती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button