इंदौर में सौर ऊर्जा को अपनाने वालों की संख्या में हुआ 8200
इंदौर
सूरज की किरणों से बिजली बनाने के प्रति इंदौर शहर के साथ ही मालवा में व्यापक उत्साह है। ताजा क्रम में सौर ऊर्जा के माध्यम से अपने घर , परिसर, कार्यालय, दुकान, मॉल की छत, मैदान आदि में पैनल्स लगाकर बिजली उत्पादित करने वालों की संख्या 8200 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा इंदौर शहर व तीन-चार किलोमीटर की सीमा में 4875 स्थानों पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित की जा रही है। गर्मी में सूरज की किरणों की उपलब्धता 13 घंटे तक होने से बिजली उत्पादन भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा हो रहा है।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह तक सौर ऊर्जा के माध्यम से अपने परिसर में पैनल्स लगाकर बिजली बनाने वालों की कुल संख्या 8200 तक पहुंच गई है। एक माह में करीब 300 बिजली उपभोक्ताओं ने इस ओर रुचि दिखाकर अपने यहां नेट मीटर सोलर पैनल्स लगाए हैं।
अकेले इंदौर में 4875 स्थानों पर बिजली उत्पादन
तोमर ने बताया कि इंदौर शहर, सुपर कॉरिडोर, बायपास आदि में कुल 4875 स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन हो रहा है। इसके बाद उज्जैन जिले में 1025 स्थानों पर, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में 400 स्थानों पर, रतलाम जिले में 340 स्थानों पर, धार जिले में 310 स्थानों पर, खरगोन जिले में 275 स्थानों पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मौजूदा उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इन सभी के बिजली बिल में व्यापक रूप से कमी देखने को मिल रही है।