आईसीसी वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2027 में खेला जाना है और क्या तब तक रोहित शर्मा खेलते रहेंगे?, जाने जवाब
नई दिल्ली
रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और 2027 में उनकी उम्र 40 हो चुकी होगी। आईसीसी वर्ल्ड कप का अगला एडिशन 2027 में खेला जाना है और क्या तब तक रोहित शर्मा खेलते रहेंगे? क्या वह अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों को उस समय तक बनाए रख पाएंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब फिलहाल किसी के लिए भी दे पाना मुश्किल है। अब दूसरा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलते रहेंगे और संन्यास नहीं लेंगे? रोहित शर्मा ने एक शो पर बताया कि कौन सा वर्ल्ड कप उनके लिए सबसे ज्यादा खास है और इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि वह भारत के लिए कम से कम एक वर्ल्ड कप जीतें। रोहित शर्मा 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप है।
ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर रोहित ने कहा, 'मैं सच में भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाना है और मुझे लगता है कि इंडिया फाइनल में पहुंचेगा। 50 ओवर का वर्ल्ड कप मेरे लिए सही मायने वर्ल्ड कप है, क्योंकि हम लोग उसको देखकर बड़े हुए हैं।'
रोहित का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार का दर्द भी छलका, उन्होंने कहा, 'हम 2023 वर्ल्ड कप में शानदार खेले थे। जब हम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचे थे, तो मैंने सोचा था कि कौन सी ऐसी चीज है, जो हमें वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकती है, और तब मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी नहीं आया था, क्योंकि हमने सारे बॉक्स टिक किए थे। हम हर चीज सही कर रहे थे, मुझे नहीं लगता है कि हम फाइनल में खराब खेले थे, लेकिन उस दिन ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर खेला। पूरा वर्ल्ड कप अच्छा खेलने के बाद वह एक दिन हमारे लिए अच्छा नहीं गया।'