भोपाल में 22 जुलाई को एक दिन में लगेंगे 5100 पौधे, पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक संकल्प
कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय परिसर में होगा।
भोपाल, 22 जुलाई।
राजधानी भोपाल में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भोजपाल मित्र परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में एक ही दिन में कुल 5100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय परिसर में होगा।
इस अभियान के तहत संग्रहालय परिसर में 4000 पौधे, जबकि भोपाल नगर निगम के सहयोग से शहर के 85 वार्डों में 1100 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस आयोजन में नगर निगम भोपाल, BADA, FADA, तथा भोपाल आईटी व ऑटोमेशन एसोसिएशन जैसे संगठनों की सक्रिय भूमिका है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, और अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यभारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यानिकी मंत्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक विष्णु खत्री और महापौर मालती राय शामिल होंगी।
इस अभियान में भोजपाल मित्र परिषद के अध्यक्ष आशीष पांडे, कार्यक्रम संयोजक संतोष ब्रह्मभट्ट और सचिव आशीष जनक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इनके नेतृत्व में लायंस क्लब, प्रताप सेवा संस्थान, एजेक्टिव फ्रेंड्स, मन्नत वेलफेयर सोसायटी, वीर सावरकर सेवा समिति, श्री सरोजिनी अग्रवाल पंचरत्न समिति समेत दर्जनों सामाजिक संगठन भी भागीदारी कर रहे हैं। यह वृक्षारोपण सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि हरियाली और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक बन रहा है।
स्पेशल फीचर पढ़ें – द इनसाइडर्स स्पेशल: “मछली जल की रानी है…” और मछलीघर उसकी पुरानी कहानी है! क्या नए मछलीघर में फिर जीवंत होगा बचपन!



