नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का ब्रोशर जारी हुआ जनप्रतिनिधियों द्वाराः

-प्रोफेशनल कोर्सेस का अध्यापन भी होगा शासकीय शुल्क से-

 

बड़वानी

भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर उनके स्मारक के लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के पशुपालन एवं निशक्तजन कल्याण कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने नवस्थापित शासकीय नवीन आदर्श महाविद्यालय बड़वानी का काॅलेज चलो अभियान एवं प्रवेश प्रारंभ होने संबंधी महाविद्यालय की समस्त जानकारी का 25 पृष्ठ का ब्रोशर जारी करते हुए क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि वे म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के आकांक्षी जिले बड़वानी को उच्च शिक्षा क्षेत्र में अध्ययन करने हेतु माॅडल काॅलेज के रूप में दी गई सौगात का लाभ लें एवं बाबा साहेब के सपनों को साकार करें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अश्विनी निक्कू चैहान, महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एड्वोकेट अरविन्द उपाध्याय जी एवं पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. एन.एल. गुप्ता भी उपस्थित थे।

प्रोफेशनल कोर्सेस भी होंगे शासकीय शुल्क से- आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रमोद पंडित ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.ए. कम्प्यूटर एप्लीकेषन, बी.ए. योग विज्ञान, बी.काॅम कम्प्यूटर एप्लीकेषन, बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस जैसे व्यावसायिक एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी अत्यंत कम शासकीय शुल्क से किये जा सकेंगे। इस हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियमित सहायक प्राध्यापकों के पृथक से दस पद स्वीकृत किये हैं। वर्तमान में अन्य महाविद्यालयों में इन पाठ्यक्रमों को करने हेतु विद्यार्थियों को अत्यंत उच्च शुल्क देना पड़ता है।
प्राचार्य डाॅ. प्रमोद पंडित ने बताया कि महाविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रम जैसे बी.ए. प्लेन, बी.काॅम प्लेन, बी.एससी. बाॅयो. एवं गणित इत्यादि में प्रवेश भी विद्यार्थीयों को विभाग की आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आगामी मई माह से मैरिट के आधार पर दिया जायेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संगठन मंत्री सुनील पाटीदार एवं अन्य विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रवेश की जानकरी ब्रोशर के माध्यम से प्रदान की गई है ताकि विद्यार्थियों के मध्य काॅलेज चलो अभियान की जानकारी पहूँच सके एवं प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी प्रक्रिया में सम्मिलित हो सके।  

पाठ्यक्रम एवं सीट संख्या (सभी शासकीय शुल्क से)
    बीए प्लेन के लिए 100 सीट, बीए कम्प्यूटर एप्लीकेशन 70 सीट, बीए योग विज्ञान 30 सीट, बीएससी बायो प्लेन 100 सीट, बीएससी गणित प्लेन 30 सीट, बीएससी कम्प्यूटर साइंस 70 सीट, बीकाम प्लेन 40 सीट, बीकाम कम्प्यूटर एप्लीकेशन 100 सीट, बीबीए 100 सीट हेतु प्रवेश दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button