टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट! पंत की टीम के सामने रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया पर इस मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। IND vs SA टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की लीड 400 के करीब पहुंच गई है। भारत को अगर यह टेस्ट मैच जीतना है तो इतिहास रचना होगा। बता दें, भारत में आज तक कोई टीम 400 से अधिक रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई है। ऐसे में ऋषभ पंत की टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट में हार को टाल पाना आसान नहीं होगा।
भारत में चौथे-पांचवें दिन तक बल्लेबाजों के लिए पिच इतनी कठिन हो जाती है कि यहां ज्यादा देर पिच पर टिक पाना उनके लिए आसान नहीं होता। यही वजह है कि चौथी पारी में भारत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक सिर्फ एक ही बार 300 से अधिक रन का टारगेट चेज हुआ है। जी हां, यह कारनामा टीम इंडिया ने ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में करके दिखाया था। उस दौरान भारत ने 387 रनों का पीछा किया था। सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 103 रन बनाए थे, वहीं उनका साथ अंत तक युवराज सिंह ने 85 रन बनाकर दिया था।
भारत में टेस्ट क्रिकेट में चेज हुए टॉप-5 सबसे बड़े टारगेट
387/4 – इंडिया बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
276/5 – वेस्टइंडीज बनाम इंडिया, दिल्ली, 1987
276/5 – इंडिया बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 2011
262/5 – इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2012
256/8 – इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रेबोर्न, 2010
कैसा रहा अभी तक IND vs SA दूसरा टेस्ट?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने सेनुरन मुथुसामी के शतक और मार्को यान्सन की 93 रनों की पारी के दम पर 489 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के बाद 288 रनों की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 26 रन बनाए। भारत पर अब मेहमान टीम 314 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है।



