बंगाल की खाड़ी पर दबाव से बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट – कब मिलेगी राहत?

नई दिल्ली

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो हफ्तों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के दो विपरीत रूप देखने को मिल रहे हैं। दक्षिण भारत के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं उत्तर और मध्य भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। बंगाल की खाड़ी में साल का पहला गहरा दबाव बन गया है। वर्तमान में यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है और इसके 9 जनवरी की शाम या रात तक श्रीलंका के तट को पार करने की संभावना है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु में 9 और 10 जनवरी को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल में भी 10 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों विशेषकर गंगा के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और ठंड का प्रकोप जारी है। आईएमडी ने बताया है कि पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 9 जनवरी तक 'बेहद घना कोहरा' छाए रहने का अनुमान है। इसके बाद भी 15 जनवरी तक रुक-रुक कर कोहरा बना रहेगा। बिहार, हरियाणा और ओडिशा में भी अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के क्या संकेत, बढ़ेगी ठिठुरन या मिलेगी राहत?

दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदला है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम से लेकर गाजियाबाद में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच यह बारिश हुई है. इसका मतलब है कि तापमान में और गिरावट आएगी. इससे सर्दी का सितम और बढ़ सकता है. आईएमडी यानी इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ठंड का मौसम जारी रहा और पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसके साथ ही एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. बारिश इतनी तेज जरूर थी कि लोगों को भिंगो दे.दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश मौसम में बड़े बदलाव के संकेत हैं. आमतौर पर जनवरी में दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होती.

जी हां, जनवरी में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश कम देखने को मिलती है, मगर जब पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होता है, तब ठंड के साथ बारिश के हालात बनते हैं. मौसम विभाग के संकेतों के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने, हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने आज सुबह ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बताया था कि अगले 2 घंटे में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की और रुक-रुक कर बारिश/बूंदाबांदी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मुण्डका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्धा जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम और IGI एयरपोर्ट वाले इलाके में बारिश हुई. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखी गई. हालांकि, इस दौरान कोहरा भी छाया रहा.

इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 9 से 11 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी 9 और 10 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तराखंड में 10 जनवरी और मेघालय में 9 जनवरी को पाला पड़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के दूसरे उत्तरार्ध में भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। पूर्वी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है, जिससे शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा और बारिश सामान्य से कम होने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button