थलपति विजय ने की 250 करोड़ फीस की मांग

मुंबई

साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं. एक्टर की इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. बीते दिन फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया गया था. जब से थलपति विजय ने ये ऐलान किया है कि वह अपना पूरा वक्त राजनीति को देंगे, जिसके लिए वह फिल्में करना छोड़ देंगे, तभी से उनके चाहने वाले थोड़े निराश हैं.

थलपति विजय पूरी तरह से राजनीति का हिस्सा बनने से पहले अपने सभी पेडिंग काम को निपटाने में लगे हैं. सुपरस्टार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक है द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और दूसरी उनकी थलपति 69 है. हालांकि अभी इसका फाइनल टाइटल नहीं आया है. विजय के पास इस वक्त बस यही दो फिल्में मौजूद हैं और इनके अलावा अब वह कोई नई फिल्म साइन भी नहीं करेंगे. ऐसे में सुपरस्टार के चाहने वाले इमोशनल फेज से भी गुजर रहे हैं. इसी बीच थलपति 69 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार थलपति विजय ने अपनी इस फिल्म के लिए भारी भरकम रकम वसूली है. जिसके चलते माना जा रहा है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. लेकिन नई अपडेट के मुताबिक सेलेरी का मामला अब ज्यादा खिंच गया है. बता दें, प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या फिल्म थलपति 69 पर पैसा लगा रहे थे. यहां तक की प्रोड्यूसर थलपति की 200 करोड़ की फीस को लेकर भी राजी हो गए थे. लेकिन विजय की डायरेक्टर सलेक्शन और फीस में हाइक की मांग के चलते दानय्या को फिल्म छोड़नी पड़ गई.

रिपोर्ट की मानें तो थलपति 69 के डायरेक्शन के लिए विजय ने एच विनोथ को ऑन बोर्ड किया था. लेकिन डायरेक्टर के नाम से प्रोड्यूसर सहमत नहीं थे. इसके अलावा थलपति ने 200 की जगह अपनी फीस 250 करोड़ करने की मांग की थी. लेकिन डायरेक्टर एड विनोथ के नाम पर इतना पैसे देने को तैयार नहीं थे. ट्रैक टॉलीवुड रिपोर्ट की मानें तो डीवीवी दानय्या 200 करोड़ का बड़ा अमाउंट थलपति को देने के लिए मान गए थे. उन्हें लगा था कि तमिल का सुपरस्टार और तेलुगु का डायरेक्टर का कॉम्बिनेशन जबरदस्त बनेगा. लेकिन चीज़ें सही न होने के चलते उन्होंने इस फिल्म से खुद को बाहर कर लिया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button