स्वाति मालीवाल ने कहा- केजरीवाल अब बिभव कुमार को नाराज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि ऐसा होने पर वह भेद खोल देगा
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। मालीवाल ने कहा है कि अब उन्हें यकीन हो गया है कि केजरीवाल के कहने पर ही बिभव कुमार ने उन्हें पीटा था। सांसद ने कहा कि केजरीवाल अब बिभव कुमार को नाराज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि ऐसा होने पर वह भेद खोल देगा।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार अपना मुंह ना खोले इसकी वजह से उसे सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, 'सुनने में आ रहा है कि बिभव कुमार नाम के गुंडे को पंजाब सरकार जेड प्लस सुरक्षा दे रही है। यह वही गुंडा है जिनसे अरविंद केजरीवाल जी के ड्रॉइंग रूम में मुझे घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा। मैं छह महीने में पूरी तरह से मानने लगी हूं कि मुझे अरविंद केजरीवाल जी ने पिटवाया है। क्योंकि ऐसा नहीं होता तो क्यों वह बिभव कुमार को इतना बचाते और प्रमोट करते। कहीं ना कहीं अरविंद केजरीवाल जी को यह डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गया तो वह देश को बता देगा कि अरविंद केजरीवाल जी ने उसे कहा था मुझे पीटने के लिए।'
स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह अपना केस खुद लड़ रही हैं जबकि केजरीवाल ने बिभव कुमार को बचाने के लिए देश के नामी वकीलों की फौज लगा दी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिभव कुमार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि गुंडा है और बेल देते हुए शर्त लगाई थी कि उसे कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जाएगा। लेकिन उसे कई महीनों से पंजाब के मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है। इसका मतलब है कि उसे कैबिनेट मंत्री से ज्यादा सैलरी मिल रही है। पंजाब के सभी अधिकारी चाहे वह चीफ सेक्रेट्री हों या डीजीपी, इस गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं।
मालीवाल ने कहा, 'मैं जानना चाहती हूं कि यह गुंडा पंजाब के सीएम को क्या सलाह देता होगा कि महिलाओं को किस तरह पीटा जाए?' उन्होंने कहा कि एक पंजाब पुलिस के 70 कमांडो उसे 24 घंटे सुरक्षा दे रहे हैं। मालीवाल ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने सबसे बुजुर्ग सांसद एनडी गुप्ता से सरकारी कोठी खाली करवाकर विभव कुमार को दे दी।