जोधपुर के शोरूम से अचानक युवक पैंट लेकर भागा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अजमेर.
सरदारपुरा सी रोड में वेंगलर कपड़ों के शोरूम में खरीदारी करने आया युवक कपड़े ही लेकर भाग निकला। युवक ने काफी देर तक कपड़ों का ट्रायल किया। इसके बाद कर्मचारियों को बातों में उलझाकर कपड़े लेकर भाग गया। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। जानकारी अनुसार रविवार रात 9 बजे सरदारपुरा सी रोड पर वेंगलर कपड़ों के शोरूम में रात 9 बजे एक युवक कपड़े देखने आया।
पहले उसने जींस-पैंट का ट्रायल किया। इसके बाद अन्य कपड़ों के देखते हुए अचानक जींस लेकर शोरूम से भाग निकला। शोरूम के कर्मचारियों ने युवक का पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया। मामले में शोरूम कर्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी और सीसीटीवी फुटेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।