शेयर बाजार: 930 अंक गिरा Sensex, निफ्टी में 310 अंक की गिरावट, डूबे 8.51 लाख करोड़
नई दिल्ली ,
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. BSE Sensex 930 अंक टूटकर 80,220 पर बंद हुआ , जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में 310 अंक या 1.25% की गिरावट आई है और यह 24,472 लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक भी 700 अंकों से ज्यादा टूट गया. बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से ICICI बैंक के शेयर ग्रीन जोन में थे. बाकी के सभी 29 शेयर रेट अलर्ट पर कारोबार कर रहे थे. इन शेयरों में से सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों (M&M Share) में 3.29 प्रतिशत की आई है.
JSW Steel, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI जैसे शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. NSE के 2,825 शेयरों में से 299 शेयर उछाल पर थे, जबकि 2,466 शेयर भारी गिरावट पर रहे. 60 शेयर अनचेंज रहे. 48 शेयरों ने 52 सप्ताह का नया हाई लगाया है, जबकि 150 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. 49 शेयर अपर सर्किट और 309 शेयर लोअर सर्किट पर रहे.
इन सेक्टर्स में बड़ी गिरावट
आज निफ्टी बैंक से लेकर हेल्थ सेक्टर्स तक के स्टॉक में भंयकर गिरावट देखी जा रही है. पीएसयू बैंक में 4.47 फीसदी की कमी आई है. स्मॉलकैप और मिडकैप में ये गिरावट और गंभीर है. बीएसई स्मॉलकैप 2,186.12 अंक टूटा है जबकि BSE Midcap में 1,214.83 अंक की गिरावट आई है.
बिखर गए ये 10 स्टॉक
वर्धमान होल्डिंग्स के शेयर आज 14.22% टूटकर 4,549.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
GRSE के शेयर 12.34% टूटकर 1581.65 रुपये पर थे.
अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया के शेयर 11.31% टूटकर 5,627.05 रुपये पर बंद हुए.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर भी 11 फीसदी गिरकर 457.50 पर बंद हुए.
मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर आज 10 फीसदी टूटकर 4206 रुपये बंद हुए.
सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 10.48 फीसदी गिरकर 4,485 रुपये पर बंद हुए.
मैंगलोर रिफाइनरी के शेयर 7 प्रतिशत टूटकर 147 रुपये पर बंद हुए थे.
एसजेवीएन के शेयर भी 7 फीसदी गिर गए. एनएलसी इंडिया के शेयर 6.77 फीसदी गिर गए.
वहीं पीएनबी के शेयर भी 7 फीसदी टूटकर 95 रुपये पर बंद हुए थे.
निवेशकों के 8.51 लाख करोड़ डूबे
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों के वेल्थ को भारी नुकसान हुआ है. ज्यादातर निवेशकों के पोर्टफोलियो रेड जोन में हैं. वही बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,53,65,023.74 करोड़ रुपये से 8.51 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,45,13,502 करोड़ रुपये रह गया है.