अभी तक यूजी-पीजी में अपग्रेडेशन से 150 प्रवेश हुए, तीसरे CLC राउंड पर विराम

भोपाल

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 1349 प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की 9.54 सीटों के लिए चल रही ई-प्रवेश प्रकिया के तहत मुख्य राउंड सहित तीसरे सीएलसी राउंड पर विराम लग गया है।  यूजी-पीजी में 3.91 लाख एडमिशन हुए हैं। अभी भी 5.63 लाख सीटें खाली हैं। विभाग का अपग्रेडेशन का विकल्प फेल हो चुका है। अभी तक यूजी-पीजी में अपग्रेडेशन से करीब 150 प्रवेश हुए हैं।

यूजी, पीजी की तीसरे सीएलसी में यूजी में आवंटित 1.18 लाख सीटों में से 72 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है, जबकि पीजी में 51,846 आवंटित सीटों में से 28 हजार 560 स्टूडेंट ने एडमिशन लिया है। चौथे सीएलसी राउंड में यूजी में 34 हजार नए रजिस्ट्रेशन और 65 हजार च्वॉइस फिलिंग हुई है। वहीं, पीजी में 7 हजार 480 स्टूडेंट ने नए रजिस्ट्रेशन कराए हैं, जबकि 27 हजार 656 ने च्वॉइस लॉक की है।

चौथे सीएलसी राउंड में यूजी-पीजी में आज और सत्यापन व 10 अगस्त को आवंटन होगा। इस तरह पहले मुख्य और थर्ड सीएलसी राउंड में यूजी-पीजी अब तक करीब 3.91 लाख प्रवेश ही हो सके हैं। विभाग ने गत वर्ष अपगे्रडेशन की व्यवस्था की थी, जो वर्तमान सत्र में फेल होती दिख रही है।

इसमें अभी तक करीब 150 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। यूजी में करीब 375 और पीजी में करीब 150 विद्यार्थियों ने अपगे्रडेशन का विकल्प दिया था। इसमें से यूजी में 100 और पीजी में करीब 50 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें विभाग का हर राउंड में पांच से छह दिन बर्बाद हुए हैं। विद्यार्थियों का अपग्रेडेशन के प्रति कम रुझान को देखते हुए अपग्रेडेशन की व्यवस्था को आगामी सत्र में बंद करने की व्यवस्था जरूर करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button