ममता को दी जाए इंडिया गठबंधन की कमान?, अरविंद केजरीवाली और शरद पवार के बीच होगी बैठक
नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली और शरद पवार के बीच बैठक होगी। मंगलवार शाम को होने वाली इस बैठक में ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपे जाने को चर्चा हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का क्या रोल रहेगा, इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है। आज शाम को अरविंद केजरीवाल और शरद पवार के बीच बैठक होने वाली है। इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को कमान सौंपी जाए इसे लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन का क्यों रोल रहेगा इसपर भी चर्चा हो सकती है। इंडिया गठबंधन के नेता आप के समर्थन में रैली करेंगे या नहीं इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है। कई और मुद्दों पर भी दोनों नेता बात कर सकते हैं।
लालू यादव ने किया समर्थन
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें भाजपा विरोधी इस गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए। लालू ने पत्रकारों से कहा, 'ममता बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए।' जब पत्रकारों ने ममता के दावों पर कांग्रेस की आपत्ति के बारे में पूछा, तो लालू ने कहा, 'कांग्रेस के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ेगा…उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए।'