एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, हजारों पद पर भर्ती निकाली,भरे जाएंगे हजारों पद

एसएससी स्टेनो भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर (SSC Steno 2024 Notification) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 जुलाई को अपनी ssc.gov.in जारी कर दिया है। जिसके बाद स्टेनो ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 अगस्त 2024 रात 11 बजे तक इस वैकेंसी में फॉर्म भर सकतें है। वहीं एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2024 है।

SSC Steno Grade C & D Notification 2024: महत्वपूर्ण तारीख

एसएससी स्टेनो 2024 की यह भर्ती कुल 2006 पदों पर निकाली गई है। नीचे अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां देख सकते हैं।

इवेंट तारीख
आवेदन शुरू 26 जुलाई 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2024 (रात 11 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 18 अगस्त 2024
फॉर्म में सुधार 27-28 अगस्त 2024
सीबीटी परीक्षा तिथि अक्टूबर/नवंबर 2024

 

Stenographer Govt Jobs 2024: शैक्षिक योग्यता

एसएससी की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियो को स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट के हिसाब से ट्रांसक्रिप्शन आनी चाहिए। वहीं ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिन्दी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड होनी जरूरी है।

 

12th Pass SSC Govt Jobs: एज लिमिट

  • आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष और ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में छूट दी गई है।
  • आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
  • करेक्शन फीस- पहली बार करेक्शन करने पर 200/- रुपये और दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन करने पर अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

SSC Steno Bharti 2024 Apply Online: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • लॉगइन करने के बाद भर्ती के संबंधित विज्ञापन पर जाकर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में मांगी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

एसएससी स्टेनो 2024 भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, या नोटिफिकेशन में मौजूद डिटेल्स देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button