जिले मे 7 माह की अवधि मे बदले गये रिकार्ड 1025 ट्रांसफार्मर

जिले के इतिहास में पहली बार इतने कम समय मे बदले गये खराब ट्रांसफार्मर

गरीबों और किसानों को मिली राहत

कलेक्टर प्रसाद ने अभियान स्वरूप में हर दिन की टॉसफार्मर बदलनें की समीक्षा

 कटनी

 जिले में अब वे दिन लद गये जब किसानों और ग्रामीणों को उनके गांव के बिगडे़ और जल चुके ट्रांसफार्मर को बदलवानें में पसीना छूट जाता था। ििस्थ्त अब बदल चुकी है, कलेक्टर अवि प्रसाद की सार्थक पहल, कोशिशों और ग्रामीणों से जीवंत संवाद ने अर्से तक दुरूह बनी रहीं ट्रांसफार्मर बदलनें की मुश्किलें, पीछे छूटीं और मात्र 7 माह की अवधि में ही जिले मे रिकार्ड 1025 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है।

            ट्रांसफार्मर के अभाव मे बिजली के लिए तरसते गांवों में अब खिंचें तारों में बिजली का करंट दौड़ रहा है। किसानों को ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। यह सब संभव हुआ है किसान हितैषी सोच के धनी कलेक्टर प्रसाद की वजह से। कलेक्टर प्रसाद लगातार हर दिन बिगडे़ ट्रांसफार्मरों को बदलनें हेतु बिजली विभाग की निरंतर समीक्षा करते रहे है। जिले में हर दिन औसतन पांच ट्रांसफार्मर प्रतिदिन बदले गये। जिले के इतिहास में इसके पहले इतनी बड़ी संख्या में कभी भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले गये।

            अधीक्षण यंत्री पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आयूब खान बताते है कि कलेक्टर प्रसाद के निर्देश पर अब तक रिकार्ड 1025 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है।

बहोरीबंद में सर्वाधिक ट्रांसफार्मर बदले गये

            जिले के विकासखण्ड बहोरीबंद में सर्वाधिक 340 ट्रांसफार्मर बदले गये। जबकि विकासखण्ड विजयराघवगढ में 271, ढीमरखेड़ा में 195, रीठी में 86 और विकासखण्ड बड़वारा में 88 तथा मुड़वारा कटनी विकासखण्ड में 45 बिगड़े टांसफार्मर बदले गये।

            बदले गये ट्रांसफार्मर में 25 के.व्ही के 641, तथा 63 के.व्ही के 113 और 100 के.व्ही के 268 एवं 200 के.व्ही के तीन ट्रांसफार्मर शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button