राजस्थान-अलवर में सांसद खेल उत्सव में पहुंचे केंद्रीय वन मंत्री
जयपुर।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को ’अलवर सांसद खेल उत्सव’ (ASK-U) के द्वितीय चरण के तहत आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में अलवर में राजगढ के प्रताप स्टेडियम व मुण्डावर की चिरूणी पहुंचकर खिलाडियों की हौंसला अफजाई की।
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वारा जिले के युवाओं को फिट रहने के साथ-साथ आगे बढने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल उत्सव के प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ-चढकर इसमें भाग लिया और अब द्वितीय चरण में 17 हजार से अधिक युवा विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में खेल व पर्यटन की अपार संभावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघ परियोजना सरिस्का के नाम पर ‘अलवर टाईगर मैराथन’ 9 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को भी अनेक खेल गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी जिसमें दिव्यांग युवाओं की पैरा दौड भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के 100 धावक भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल अलवर टाईगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकारी स्कूलों में ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही है। अब तक सांसद कोष से 54 ई-लाइब्रेरी बनाई जा चुकी है तथा 75 ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य चल रहा है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने बहरोड में उपवन सोसायटी में खेल परिसर का उद्घाटन किया।