रायपुर: सांसद मती चौधरी का निर्देश – सड़क दुर्घटनाएं रोकने सुधार कार्य हों तेज

रायपुर : दुर्घटना कम करने सड़कों पर करें सुधारात्मक कार्य: सांसद श्रीमती चौधरी
सांसद श्रीमती चौधरी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश
रायपुर
महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती चौधरी की अध्यक्षता में आज गरियाबंद जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय सड़क मार्ग और राज्यकीय सड़क मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण तथा वनांचल सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया।
सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न सड़कों पर ब्लैक स्पाट एवं दुर्घटनाजन्य स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। सड़कों पर अवैधानिक अतिक्रमण एवं ड्रायविंग से विचलित करने वाले होर्डिंग को हटाने की कार्यवाही करे, इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी, जिससे लोगों की जिन्दगी को बचाए जा सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। जिससे कि आम नागरिक इससे प्रेरित हो और वे लोग भी हेलमेट का उपयोग करे।
सांसद श्रीमती चौधरी ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने, रेडियम लगाने, रात्रि में अंधेरे की वजह से हो रही दुर्घटनाओं वाले स्थानों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। सांसद ने स्कूली वाहनों एवं यात्री बसों में सड़क सुरक्षा मानकों का गंभीरता से पालन कराने के लिए कहा। बसों की समय समय पर फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से किया जाए साथ ही इन वाहनों में ओवर स्पीडिंग एवं ओवर लोडिंग के प्रकरण में परिवहन विभाग को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री राखेचा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन एवं सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्गाे को सहायक सड़कों से जोड़ने वाले जंक्शन पॉइंट पर गति अवरोध के लिए लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को चिन्हांकित स्थानों में आवश्यक कार्यवाही किया जाए। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने एवं आमजनों से हेलमेट के उपयोग सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटना रोकने, यातायात का उलंघन करने पर कार्यवाही, मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने की समझाईश दी जा रही है और कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों एवं हाट-बाजारों में जागरूकता अभियान एवं नुक्कट नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष सड़क जागरूकता के आयोजन होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। इस मौके पर सांसद श्रीमती चौधरी ने जिला पंचायत में पौधारोपण किया।
बैठक में राजिम विधायक श्री रोहित साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप, कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, वनमण्डलाधिकारी श्री शशिगानंदन के., उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री वरूण जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर चन्द्राकर, परिवहन एवं पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधि सहित विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।