महाकाल की सवारी पर थूकने वालों के सपोर्ट में आये काजी, मामा के बुलडोजर ऐक्शन को बताया गलत

उज्जैन

बुधवार को महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में टंकी चौराहे के पास अदनान नाम के एक शख्स के घर से भक्तों के ऊपर कुल्ला और थूक फेंका गया था। यह सोमवार की घटना है। भक्तों पर कुल्ला करने और थूकने का वीडियो वायरल हो गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर वाले ऐक्शन के बाद अब उज्जैन के काजी भड़क गए हैं। आरोपियों का बचाव करते हुए काजी ने 'मामा' के ऐक्शन पर सवाल उठाया है।

उज्जैन शहर के काजी खलीलुर्रहमान ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बुलडोजर ऐक्शन को अवैध बताया। काजी ने कहा कि 'एक विशेष धर्म को ही टारगेट किया जा रहा है। जिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया वह काफी था लेकिन बिना जांच करे किसी का आशियाना तोड़ना गलत है।'

गौरतलब है कि महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर कुल्ला करने और थूकने का वीडियो वायरल हो गया। हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया था। आरोपियों को सुधारगृह और जेल भेज दिया गया। वहीं भक्तों पर थूकने वाले एक आरोपी के घर पर मामा का बुलडोजर भी चलाया गया। घर जमींदोज हो जाने के बाद अब काजी ने विरोध जताया है।

काजी ने कहना है कि 'नाबालिगों पर थूकने का आरोप लगाना सरासर गलत है। वीडियो में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है कि थूका गया है। पुलिस ने जबरन मकान तोड़ा है। धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है। मुस्लिमों ने हमेशा हिंदुओं के त्योहारों का सम्मान किया है। इस शहर में जब भी आवश्यकता पड़ी मुस्लिम आगे आया है। इस शहर का नाम कभी बदनाम नहीं होने दिया गया। हम कभी नहीं चाहते कि इस शहर का नाम बदनाम हो। इस मुल्क में इस शहर का एक नाम है, इस तरह की बाते होंगी तो शहर गंदा होगा। हमारी मांग है कि प्रशासन वह मकान बना कर दे।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button