महिलाओं, बच्चों सहित समाज के हर वर्ग को उपचार मुहैया कराना प्राथमिकता: ब्रजेश पाठक

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार हमारा लक्ष्य: ब्रजेश पाठक 

महिलाओं, बच्चों सहित समाज के हर वर्ग को उपचार मुहैया कराना प्राथमिकता: ब्रजेश पाठक 

डिप्टी सीएम ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित योजनाओं का बाराबंकी के जिला अस्पताल, चिनहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया औचक निरीक्षण 

ब्रजेश पाठक ने साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अस्पतालों के प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को बाराबंकी के जिला अस्पताल एवं चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। मरीजों एवं उनकी तीमारदारों से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करा रही है। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर देश भर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन चिकित्सकीय इकाइयों पर पहुंचे।

गुरुवार दोपहर वे बाराबंकी स्थित रफी अहमद किदवई जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सालय परिसर में संचालित ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही डिप्टी सीएम पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर भी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों एवं तीमारदारों से अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि परिसर में जलभराव बिलकुल न हो। साफ-सफाई का उचित ध्यान रखा जाए। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित उपचार मिले। दवाओं की कतई कमी नहीं है, कोई भी मरीज बिना इलाज के अस्पताल से नहीं जाए। 

इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां भी मरीजों एवं उनके तीमारदारों से भेंट कर केंद्र की व्यवस्थाओं एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्योंक्रमों से आमजन को सीधे लाभ पहुंचे, इस दिशा में हम बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए भी विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button