सड़क पार कर रही मासूम को पिकअप ने रौंदा, हुयी दर्दनाक मौत
सिंगरौली
नवानगर थाना क्षेत्र के माजन नवानगर मुख्य मार्ग पर तिवारी पेट्रोल पंप के पास शनिवार दोपहर 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में सड़क पार कर रही 9वर्षीय मासूम बच्ची सुनैना बादगिरी की दर्दनाक मौत हो गयी।
तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क पार कर रही बच्ची को रौंदते हुये डिवाइडर पर चढ़ गयी। दुर्घटना के बाद बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वाहन चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुनैना बादगिरी उम्र 9 वर्ष के पिता कमलेश बादगिरी वोदखूंटा चितरंगी के निवासी हैं। माजन मोड़ के पास झोपड़ी बनाकर मजदूरी का कार्य करते थे। मृतका के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। मासूम बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर मासूम बच्ची को कुचलता हुआ डिवाइडर पर चढ़ गया। दुर्घटना में मासूम सुनैना की मौत हो गयी जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मासूम की मौत के बाद उसके माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नवानगर पुलिस तथा प्रशासन द्वारा दुर्घटना से निर्मित हुयी जाम की स्थित को समाप्त कराते हुये शव को अपने कब्जे में लिया गया। आस-पास के लोगों द्वारा गरीब परिवार को तत्काल राहत राशि दिलाये जाने की बात कही गयी जिसमें प्रशासन द्वारा असमर्थता जाहिर की गयी। ऐसे में पत्रकार अवनीश तिवारी की पहल पर समाजसेवी सामने आये और आपस में राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार की मदद की। मदद करने वालों में अवनीश तिवारी, दिग्विजय सिंह, राज कुमार शर्मा, करूणा शर्मा, संजय नामदेव, रूपेश चौबे, विकास सिंह, शशि कुशवाहा, पप्पु शर्मा सहित नवानगर थाना प्रभारी, सीएसपी देवेश पाठक, तहसीलदार सिंगरौली सहित कई समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को लगभग 40 हजार रूपये की तत्काल मदद पहुंचायी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।