डॉ. भीमराव अंबेडकर को भीमनगर के लोगों ने जयंती पर किया याद
रायपुर
सुंदरलाल शर्मा वार्ड के अंतर्गत आने वाले भीमनगर में निवासरत लोगों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार की देर रात उनकी प्रतिमा के सामने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। उसके बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया।
इस दौरान बुद्ध वंदन करने के बाद भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के निकाली गई। इससे पूर्व बाबा साहेब के जीवन व मिशन को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा भीमनगर महिला विंग की अध्यक्ष करुणा वासनिक, शेखर बागड़े, रवि बोरकर, निशांत सिंघाड़े, प्रमोद वासनिक, गौतम उके, नितिन गजभिये, संदीप बंसोड, दिनेश मेश्राम, मिलिंद सुखदेवे, प्रवीण सहारे, अभिषेख कामडे, अक्षय खोब्रागड़े, नरेंद्र जाम्बुलकर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कन्हैया अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी से शशांक रजक उपस्थित थे।
इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा भीमनगर महिला विंग की अध्यक्ष करुणा वासनिक ने लोगों को बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जयंती मनाने का फायदा तब है जब हम अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाकर बाबा साहब के सपने को पूरा करेंगे। रवि बोरकर ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि सविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, यदि वो लोग जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाएगा वे खराब निकले तो निश्चित रुप से संविधान खराब सिद्ध होगा, यह बातें बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी किताब में लिखा है और हम सभी भारतीय बौद्ध महासभा भीमनगर के लोगों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना है। शोभायात्रा भीमनगर से होते हुए लाखेनगर, आमापारा, तात्यापारा, जयस्तंभ चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए घड़ी चौक में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष पहुंचने के बाद संपन्न हुआ।