कुत्ते को बचाने में एक्सयूवी बेकाबू होकर पलतने से एक की मौत
सीकर.
फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में बलोद बड़ी के पास अचानक सामने से कुत्ता आ जाने के कारण अनियंत्रित हुई एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को धानुका उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक को सीकर रैफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार सालासर के पास स्थित ग्राम कोलासर से डाबड़ी बारात आई हुई थी। शादी में शामिल होकर कार सवार सात लोग अपने गांव जा रहे थे कि बलोद बड़ी के पास सड़क के बीच अचानक कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार हरफूल (65) पुत्र पूराराम की मौत हो गई, वहीं गंभीर घायल हुए सांवरमल को सीकर रैफर कर दिया गया। घायल प्रमोद व संजय सैन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।