नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी कांग्रेस नेताओं को कभी रास नहीं आए: डॉ. मोहन यादव
भोपाल,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जंयती पर सुभाष स्कूल 7 नंबर चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश के नायक हैं, कदम-कदम पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देशभक्ति के नई मिसाल पेश की है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज देश और युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर की तरह नेताजी सुभाषचंद्र बोस का भी अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
अंग्रेजों के मुंह पर तमाचा मारकर दिया देश भक्ति का प्रमाण- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने बड़ी हिम्मत के साथ आईसीएस का एग्जाम भी पास किया और कहा कि हम अंग्रेजों की नौकरी नहीं करेंगे,यह अंग्रेजों के मुंह पर तमाचा भी था और देशभक्ति का प्रमाण भी था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने,लेकिन कांग्रेस नेताओं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी कभी रास नहीं आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने आजाद हिंद फौज नाम से अस्थाई सरकार बनाकर अंग्रेजों को बहुत बड़ी चुनौती दी। कई देशों से उनकी सरकार को मान्यता भी मिली। उनके जीवन के विविध पक्षों को समाज के बीच लाना चाहिए। भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की देशभक्ति का सम्मान करते हुए सम्मान दिलाने के लिए कार्य किया। मुझे विश्वास है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के कार्यों का आने वाले समय में और मूल्यांकन किया जाएगा।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देशभक्ति का संदेश दिया- विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के नौजवानों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देशभक्ति का जो संदेश दिया हम सब संकल्प लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के सम्मान के लिए हमेशा काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का अपमान करने का काम किया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए इस्तीफा देना पड़ा था, यह जग जाहिर है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आज हम उनके देशभक्ति के लिए किए गए कार्यों को याद कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।